हाथरस, अक्टूबर 4 -- हाथरस। शहर के अंदर के प्रमुख बाजारों में रहने वाली जाम की समस्या त्योहारी सीजन में और ज्यादा गहरा गई है। बाजारों में सुबह-शाम तक जाम की समस्या बनी हुई है। शनिवार को भी पूरे दिन बाजारों में जाम की समस्या बनी रही। जिसके चलते लोगों को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक बाजार से दूसरे बाजार में जाने में लोगों का आधा घंटे से अधिक का समय बर्बाद हो रहा है। शहर के प्रमुख कमला बाजार, हलवाई खाना, नजिहाई बाजार, घंटाघर, नयागंज, मोहनगंज, बैनीगंज, पंजाबी मार्केट, बागला मार्ग आदि बाजारों के अलावा आगरा-अलीगढ़ और मथुरा-बरेली मार्ग पर अतिक्रमण की गंभीर समस्या है। अतिक्रमणकारियों द्वारा फुटपाथ, सड़क और नालियों पर कई-कई फिट तक तख्त, तिरपाल, बेंच आदि लगाकर कच्चे और पक्के अतिक्रमण कर रखे हैं। अतिक्रमण के चलते इन बाजारों अधिकांश सम...