नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- जब हम किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, स्मार्टफोन या बड़े घरेलू उपकरण को ऑनलाइन खरीदते हैं, तो खरीद के बाद आने वाली समस्याएं जैसे स्क्रीन क्रैक, लिक्विड डैमेज, या वारंटी संबंधी झंझट अक्सर सिरदर्द बन जाती हैं। जैसे-जैसे त्योहार की बिक्री (Big Billion Days आदि) शुरू होती है, खरीदारी में तेजी आती है, लेकिन साथ ही पोस्ट-परचेज सपोर्ट की चुनौतियां भी बढ़ जाती हैं। ऐसे समय में Flipkart ने एक बड़ा कदम उठाया है: "Trust Shield" नामक नया पोस्ट-परचेज प्रोटेक्शन प्रोग्राम। यह पहल 25 सितंबर 2025 को शुरू की गई है। Trust Shield ग्राहकों को डिलीवरी के बाद 30 दिन की अवधि में किसी भी उत्पाद संबंधी समस्या के लिए Flipkart को ही सिंगल प्वाइंट ऑफ़ कॉन्टैक्ट बनने की सुविधा देता है चाहे वह ऐक्सिडेंटल डैमेज हो, लिक्विड इनग्रैस हो, या निर्माता वार...