मुरादाबाद, मई 29 -- बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मैनाठेर कोतवाली में गुरुवार को पीस कमेटी के साथ बैठक की। शासनादेश का उल्लेख करते हुए प्रतिबंधित पशुओं एवं खुले में कुर्बानी न करने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्षेत्र में बकरीद की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पीस कमेटी के साथ बैठक कर बकरीद का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने पर जोर दे रहे हैं। गुरुवार को दोपहर मैनाठेर कोतवाली कोतवाली प्रभारी ने पीस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। शासनादेश का उल्लेख करते हुए प्रतिबंधित पशुओं एवं खुले में कुर्बानी न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी बैठक में हिंदू मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं के अलावा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बकरीद त्योहार को लेकर शासनादेश के बारे में बताया...