भभुआ, जनवरी 29 -- शांति समिति की बैठक सरस्वती पूजा, आंबेडकर जयंती, शब-ए-बारात पर चर्चा पर्व के दौरान सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम, साफ-सफाई को लेकर दिया निर्देश (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय परिसर के सभागार में बुधवार की शाम डीएम सावन कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की, जिसमें सरस्वती पूजा, आंबेडकर जयंती, शब-ए-बारात पर चर्चा हुई। द्वय अफसरों ने साफ कहा कि सरस्वती पूजा व प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे साउंड सिस्टम के उपयोग पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध रहेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए अपनी देखरेख में सरस्वती पूजा का संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधि...