प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। नवरात्र के दौरान कालिंदीपुरम क्षेत्र के 500 घरों में पानी संकट रहा। कांशीराम आवास योजना का नलकूप खराब होने की वजह से सोमवार रात आठ बजे से बुधवार दोपहर एक बजे तक जलापूर्ति ठप रही। अष्टमी और नवमी को परेशान परिवारों को पीने का पानी खरीदना पड़ा। अन्य कामों के लिए टैंकरों से पानी लेने को मजबूर हुए। नलकूप खराब होने की जानकारी होने पर मंगलवार को जलकल की टीम पहुंची। दोपहर से शाम तक कोशिश के बाद भी जलकल की टीम नलकूप चालू नहीं कर पाई। बीती रात पानी संकट से प्रभावित घरों में रहने वालों का आक्रोश बढ़ने लगा तो टैंकर मंगाए गए। कांशीराम आवास योजना में दो टैंकर लगाए गए। लालबाग कॉलोनी में एक टैंकर रखा गया तो लोगों को थोड़ी राहत मिली। नवमी की सुबह भी घरों की टोटियां सूखी होने से लोग नाराज हुए। नलकूप से ज...