हरदोई, अक्टूबर 12 -- हरदोई। दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के नज़दीक आते ही लोगों की घर लौटने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने हर साल की तरह इस बार भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। पूर्वोत्तर रेलवे सहित विभिन्न जोनों से भारी संख्या में अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है। लेकिन इसके बावजूद आम रेल यात्रियों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। हरदोई से होकर गुजरने वाली कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोचों में वेटिंग लिस्ट इतनी लंबी है कि यात्री टिकट ही नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनों में स्थिति और भी गंभीर है। न केवल दीपावली से पहले बल्कि त्योहार के कई दिन बाद तक वेटिंग टिकट तक उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में स्पष्ट है कि दीपावली और छठ...