मऊ, सितम्बर 24 -- मऊ। दुर्गा पूजा, दशहरा पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक इलामारन की अध्यक्षता में मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में बैठक हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीम की नजर रहेगी। त्योहार को देखते हुए विशेषतौर पर 1187 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, वहीं एक कंपनी पीएसी और आरएएफ के जवानों की भी तैनाती कर दी गई है। त्योहारों के मद्देनजर शहर समेत ग्रामीण अंचलों में पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। एक तरफ जहां सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से विशेष नजर रखी जाएगी, वहीं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवानों की भी तैनाती कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि जिले में 16 निरीक्षक, 213 उपनिरीक्षक, 19 महिला उपनिरीक्षक, 719 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 160 महिला हेड कांस्ट...