आजमगढ़, फरवरी 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। महाशिवरात्रि एवं होली के पर्व को लेकर शनिवार को जिले के मेंहनगर, देवगांव, सरायमीर और फूलपुर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्षों ने लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। इसी के साथ ही एसओ ने कहा कि त्योहार में खलल पैदा करने वालों पर रासुका लगाया जायेगा। मेंहनगर प्रतिनिधि के अनुसार थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कटिबद्ध है। त्योहार पर किसी भी प्रकार खुराफाता बर्दास्त नहीं किया जायेगा। शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए। त्योहार में खलल पैदा करने वालो पर रासुका की कार्रवाई की जायेगी। देवगांव प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक की ...