गंगापार, अक्टूबर 1 -- दशहरा और दीपावली के पर्व को लेकर थाना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। बुधवार को थाना परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह ने त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक समुदाय को त्योहार मनाने की पूरी स्वतंत्रता है। यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलाने का प्रयास करता है, तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी वह कोई भी हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...