पाकुड़, दिसम्बर 22 -- हिरणपुर, एक संवाददाता क्रिसमस पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विनय कुमार ने की। इस अवसर पर शांति समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में क्रिसमस पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने, चर्चों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने, यातायात सुचारु रखने तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी और पुलिस गश्ती बढ़ाई जाएगी। उन्होंने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की सम...