लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- खीरी जिले में रक्षाबंधन के बाद घर लौट रहे एक युवक के परिवार समेत दो की हादसों में जान चली गई। बाइकों के टकराने से एक युवक की मौत हो गई। उसकी पत्नी व बेटे घायल हो गए। उधर मोहम्मदी में रक्षाबंधन से लौट रही महिला की भी हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन बेहाल हैं। थाना नीमगांव क्षेत्र के नीमगांव निवासी राम कुमार का 30 वर्षीय विपिन कुमार शनिवार को झखरा स्थित अपनी ससुराल से बाइक से पत्नी रीना व बेटे उज्जवल के साथ रक्षाबंधन मनाकर घर वापस लौट रहा था। बताते हैं कि थाना हैदराबाद क्षेत्र के भीखमपुर आंवाला जंगल के पास एक बाइक की चपेट में आने से हादसा हो गया। घटना में विपिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल हालात में विपिन को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोष...