लखीमपुरखीरी, मार्च 10 -- धौरहरा। कोतवाली धौरहरा में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में होली व रमजान का त्योहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई। तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाएं। बैठक में तहसीलदार आदित्य विशाल ने सभी से होली व रमजान का त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से मनाने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई विवाद की सम्भावना हो तो तुरंत सूचना दें। बैठक में सीओ पीपी सिंह ने आए हुए लोगो से शांति पूर्ण तरीके से होली व रमजान का त्यौहार मनाने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि होली व रमजान के त्यौहार पर कोई ऐसा काम न करें जिससे किसी धर्म की आस्था को ठेस पहुंचे। सभी से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। बैठक के दौरान क्राइम इंस्पेक्टर गंगा प्रसाद, क...