पीलीभीत, अगस्त 11 -- पीलीभीत। त्योहार के चलते शुक्रवार के बाद अब रविवार को वापसी कर सोमवार से काम पर लौटने की जद्ददोजहद में एक बार फिर से भीड़ सड़कों पर दिखी। रोडवेज बसों में भीड रही और अन्य साधनों से भी वापसी करते लोग देखे गए। वहीं आसाम चौराहे पर सवारी के इंतजार में काफी संख्या में भाई बहनों की भीड़ परेशान दिखी। शासन ने इस बार एक दिन के बजाए तीन दिनों तक रोडवेज बसों में बहनों को सहयात्री के साथ आवाजाही की निशुल्क सुविधा दे रखी थी। इसी के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह से ही बहनों की बेशुमार भीड़ रोडवेज बसों और निजी संसाधनों के जरिए अपने भाईयों की कलाई में राखी बांधने को आती जाती रही। इसी क्रम में त्येाहार बीतने के बाद रविवार की अपराहन से बसों और निजी संसाधनों की भीड़ शुरू हो गई। शहर के आसाम चौराहा से लेकर नौगवां, गौहनिया चौराहा और जहानाबाद मोड...