देवरिया, अगस्त 10 -- मेहरौना। दोनों बहनों ने घर के इकलौते चिराग शिवा की कलाई पर सुबह राखी बांधी। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जिस भाई की कलाई पर अपने प्रेम का धागा बांधी है, कुछ ही देर में उनसे हमेशा के लिए विदा हो जाएगा। रक्षा बंधन के दिन ही उनका इकलौता भाई हमेशा के लिए छीन गया। भाई का शव देखते ही बहनें फफक पड़ी। बहनों को रोता देख वहां मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें भर आई। मदनपुर थाना क्षेत्र के भिटहां गांव के रहने वाले संतोष चौहान की ससुराल लार थाना क्षेत्र के रावतपार रघेन गांव में थी। संतोष को दो बेटी व सबसे छोटा बेटा शिवा था। मजदूरी कर परिवार की जीविका संतोष चलाते थे। सुबह उठकर संतोष की दोनों बेटियों ने इकलौते भाई शिवा के हाथ में प्रेम का धागा बांधी और उसे दीर्घायु का आशीर्वाद दिया। भाई ने भी जीवन भर उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया। इस बीच...