बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- त्योहार पर सोने व हीरे के गहने हुए सस्ते : अतुल फोटो: मुन्नालाल: बिहारशरीफ के रांची रोड स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य एंड संस ज्वेलर्स में गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम फ्लोर शहर के गणमान्य अतिथि। बिहारशरीफ। नालंदा, नवादा व शेखपुरा जिले की सबसे बड़ी शोरूम शहर के रांची रोड स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य एंड संस ज्वेलर्स के निदेशक अतुल रस्तोगी ने बताया कि गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग पर 50% तक की डिस्काउंट व हीरे की ज्वेलरी में डायमंड वैल्यू पर 35% तक की छूट से ग्राहकों को सस्ती खरीदारी का मौका मिल रहा है। वहीं चांदी के गहनों पर की मेकिंग पर 50% तक की छूट दी जा रही है। शुभ धनतेरस एवं लगन को लेकर कस्टमर अपनी मनपसंद डिजाइनों की प्री बुकिंग कर रहे हैं। साथ ही 50% राशि जमा कर भविष्य की कीमत को लॉक भी कर रहे हैं। शोरूम के पहले तल पर ग्...