सीतामढ़ी, सितम्बर 4 -- सीतामढ़ी। आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसमें सीतामढ़ी से सीधा दिल्ली और आनंद विहार के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे के द्वारा जारी चार्ट के अनुसार पहली आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (04016/04015) ट्रेन 29 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। यह गाड़ी संख्या 04016 आनंद विहार से प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 3:00 बजे सीतामढ़ी पहुँचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04015 सीतामढ़ी से प्रतिदिन शाम 4:30 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 6:15 बजे आनंद विहार पहुँचेगी। जो ट्रेन रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर और लखनऊ होते हुए चलेगी। वहीं दूसरी दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली...