संभल, मार्च 6 -- होली व जुमा की नजाम एक ही दिन है। इसलिए सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं। किसी ने भी माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया तो, सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह बात डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कही। वह बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई नई परंपरा न डालें। अफवाहों से बचें। किसी को भी माहौल को बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा सभी अधिकारी मौके पर जाकर व्यवस्थाओं को देख लें। कहीं कोई व्यवधान है तो, तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचना दें। साथ ही गांव व नगरों में सफाई व्यवस्था के लिए क्यूआर टीम लगाई जाए। इसके अलावा नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस, एनसीसी, ग्राम कुल व स्काउट गाइड आदि को वॉलंटियर के रूप में लगाया जाए। डीएम ने कहा कि 14 मार्च की नमाज स्थानीय मस्जिदों में...