चंदौली, अक्टूबर 9 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। दिवाली और डाला छठ पूजा पर यूपी-बिहार के यात्रियों को घर वापस लौटने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। महानगरों से आने वाली डाउन की अधिकांश ट्रेनों में 'नो रूम हो गया है। इससे लौटने वाले परदेशियों को आरिक्षित टिकट नहीं मिल पा रहा है। वही इक्का-दुक्का ट्रेनों का वेटिंग टिकट मिल रहा है लेकिन प्रतीक्षा की लंबी फेहरस्ति है। हालांकि रेल प्रशासन की ओर से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में राहत दिख रही है। दिवाली और छठ पूजा का विशेष महत्व है। खासकर डाला छठ पूजा को पूर्वी यूपी और बिहार का खास पर्व माना जाता है। इसमें शामिल होने के लिए दूर-दराज काम करने वाले घर पहुंचकर पूजा में शामिल होते हैं, यही नहीं विदेश से भी लोग छठ पूजा में शामिल होने को आते हैं। वहीं देश के विभिन्न महानगरों में काम करने ...