प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक नई सुविधा लागू की है। अब जोनल रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) विशेष परिस्थितियों में स्लीपर कोच को जनरल (अनारक्षित) कोच के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्री भी यात्रा कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे समेत सभी जोन के जीएम को पत्र जारी कर यह अधिकार दिया है। इसके तहत अगर किसी ट्रेन में जनरल कोच कम पड़ जाए और यात्रियों की संख्या अधिक हो जाए, तो जीएम स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच के रूप में खोल सकेंगे। इसे डाउनग्रेड कहा जा रहा है, जिससे बिना आरक्षण वाले यात्रियों को भी यात्रा करने का अवसर मिलेगा। त्योहारों, छुट्टियों, मेले या अप्रत्याशित यातायात वृद्धि के दौरान जब जनरल कोच की संख्या पर्या...