फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बिजली निगम ने त्योहार पर बकायेदार उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसा। टीम ने लालगेट फीडर के गंगानगर, रामलीला गड्ढा, नरकसा आदि क्षेत्रों में सघन रूप से पड़ताल की। जिन उपभोक्ताओं पर बकाया था उनके कनेक्शन काट दिए। इससे त्योहारी मौसम में हड़कंप मच गया। बिजली निगम का उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपया बकाया है। इसकी वसूली के लिए शासन की ओर से लगातार हिदायतें दी जा रही हैं। सोमवार को लालगेट के बांके बिहारी मंदिर के पास बिजली कर्मचारियों को इकट्ठा किया गया। यहां से एक्सईएन के निर्देश पर आठ अलग अलग टीमें बनायी गयीं। टीमों ने अपने अपने क्षेत्रों में जाकर बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटवा दिए। इसको लेकर बिजली टीम से उपभोक्ताओं की नोकझोंक भी हुयी। कुछ उपभोक्ताओं का कहना था कि बिजली बिल में सुधार होने की वजह से उ...