संभल, अक्टूबर 10 -- संभल। त्योहारी सीजन के चलते शहर के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के इंतजाम न के बराबर हैं। नो एंट्री जोन में भी धड़ल्ले से वाहन घुस रहे हैं, जिससे पूरे बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पैदल चलने वाले लोग और खरीदारी करने आए ग्राहक दोनों ही असहज महसूस कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा है कि "त्योहारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए बाजारों में जाम की स्थिति से निपटने के लिए संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...