मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। महापर्व छठ के मौके पर भीड़ नियंत्रण को लेकर जंक्शन के दोनों तरफ होल्डिंग एरिया बनेगा। ऐसा पहलीबार होगा। पूर्व में सिर्फ एक तरफ ही बनता था। इसबार जंक्शन के उत्तरी और दक्षिणी छोर पर होल्डिंग एरिया का विशेष इंतजाम होगा। दीपावली के बाद निर्माण कार्य होगा। दोनों होल्डिंग एरिया में एक हजार यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके लिए कालीन से लेकर कुर्सी तक रखी जाएगी। पेयजल आदि की सुविधा भी मिलेगी। होल्डिंग एरिया में आरपीएफ के अफसर व जवानों के अलावा टीटीई व अन्य रेलकर्मियों की तैनाती होगी। वहां यात्रियों को ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी ताजा जानकारी मिलती रहेगी। समस्तीपुर रेल मंडल के मुताबिक छठ पर्व के दौरान 21 दिनों के लिए होल्डिंग एरिया उपलब्ध कराया जाएगा। दरअसल, प्लेटफॉर्म पर भीड़ को रोकने ...