लखनऊ, अक्टूबर 17 -- -खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त ने सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश -दीपावली के बाद मिलावटखोरों के खिलाफ फिर जारी रहेगा विभाग का अभियान लखनऊ, विशेष संवाददाता खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डा. रोशन जैकब ने कहा कि त्योहारों के दौरान प्रवर्तन अधिकारी अपने क्षेत्र में अनावश्यक निरीक्षण या नमूना संग्रहण नहीं करेंगे ताकि खाद्य कारोबारियों और आम जनता को असुविधा न हो। हालांकि वे सतर्क रहेंगे ताकि मिलावट की किसी भी सूचना या शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि त्योहारों के बाद मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आयुक्त ने चेतावनी दी कि किसी छोटे प्रतिष्ठान या वेंडर के यहां बार-बार नमूना लेकर उत्पीड़न नहीं किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारी की जवाबदेही ...