हरदोई, अगस्त 16 -- हरदोई। दीपावली को देखते हुए हरदोई होकर दो जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। रेल अधिकारियों ने उम्मीद है कि रेलवे बोर्ड जल्द इन प्रस्तावों को मंजूरी देकर यात्रियों को राहत देगा। पहली ट्रेन चंडीगढ़-पटना स्पेशल (04504/04505) का संचालन 25 सितंबर से 20 नवंबर तक प्रस्तावित है। ट्रेन चंडीगढ़ से प्रत्येक गुरुवार तथा पटना से प्रत्येक शुक्रवार चलेगी। इसका ठहराव अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, बक्सर और आरा में किए जाने की मांग की गई है। दूसरी ट्रेन गोरखपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (04021/04022) नई दिल्ली से 19, 26 सितंबर, 3, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर तथा 7, 14 नवंबर को चलेगी, जबकि गोरखपुर से 20, 27 सितंबर, 4, 11, 18, 25 अक्टूबर और 1, 8, 15 नवंबर को चलेगी। हरद...