मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। परदेश में काम करने वाले जिले के प्रवासियों को इस बार पर्व-त्योहार के दौरान घर लौटने में कम परेशानी होगी। प्रवासियों के लिए बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) पांच विभिन्न राज्यों से अपनी बसें चलाएगा। बसों का परिचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत होगा। बीएसआरटीसी प्रबंधन इसके लिए निजी बस संचालकों से करार करेगा। इसके तहत जहां पूरे प्रदेश में दो सौ बसों का संचालन करने के लिए निविदा निकाली है। इसमें से 20 बसें विभिन्न राज्यों के अलग-अलग जगहों से मुजफ्फरपुर डिपो के बीच चलेंगी। इस संबंध में बीएसआरटीसी मुख्यालय के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने मुजफ्फरपुर डिपो प्रबंधन को आवश्यक तैयारी पूरा करने का निर्देश दिया है। पत्र के अनुसार इन बसों को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चि...