फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 9 -- कायमगंज, संवाददाता रक्षाबंधन के त्योहार पर नगर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई। दिनभर दिल्ली रोड स्थित ट्रांसपोर्ट चौराहे पर रुक-रुक कर जाम लगता रहा। ट्रैफिक पुलिस को जाम खुलवाने में पसीने छूट हुए। नगर के भीतर भूसा मंडी, तहसील रोड, बजरिया, श्यामागेट, गल्लामंडी, लोहाई रोड, मुख्य चौराहा और गुड़मंडी पर भी हालात कुछ अलग नहीं थे। त्योहार की खरीदारी और अपने घर जाने और रिश्तेदारों के घर आने-जाने की जल्दी में लोग अपने वाहनों को जल्दी निकलने की होड़ में सड़क के नियम भूल हुए। दोनों रास्तों में वाहन आने से लोगों को निकलने में बेहद दिक्कत हुई । ईरिक्शा चालकों की मनमानी और निर्धारित स्थान से बाहर सवारियां बैठाने की होड़ ने समस्या को और बढ़ा दिया। त्योहार के कारण बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे छोटे रास्तों...