प्रयागराज, सितम्बर 20 -- त्योहारों पर ट्रेनों में आरक्षित टिकट नहीं मिल रहा है तो घबराएं नहीं। रेलवे ने लम्बी दूरी की डेढ़ दर्जन ट्रेनों का संचालन किया है। ये ट्रेन दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व के मौके पर 21 सितंबर से संचालित होंगी। प्रयागराज से बिहार, झारखंड, दिल्ली, कोलकाता, मध्य प्रदेश समेत अन्य जगहों के लिए ट्रेनें चलेंगी। ये विशेष ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन, छिवकी और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी। इसमें आनंद विहार-पाटलिपुत्र, आनंद विहार-भागलपुर, नई दिल्ली-हावड़ा, आनंद विहार-जयनगर, आनंद विहार-राजगीर, दिल्ली-भागलपुर, मऊ-सूरत, छपरा-उधना, गोमती नगर-महबूब नगर, रांची-आनंद विहार, हावड़ा-खातीपुरा, कोलकाता-वड़ोदरा, उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेनें शामिल है। स्पेशल ट्रेनों में ज्यादातर का प्रयागराज में ठहराव दिया गया है। इनकी समय सारिणी भ...