फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 23 -- फरुंर्खाबाद, संवाददाता। त्योहार पर शहर से देहात तक की ट्रेफिक व्यवस्था धड़ाम हो गयी। ट्रेफिक का जो दबाव बढ़ा उसके चलते जाम लगा। इटावा बरेली हाईवे के गंगा पुल के साथ साथ मोहम्मदाबाद कस्बे में भी जाम से लोग परेशान हो गए। जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। जाम के चलते बहने भी परेशान हो गयीं। भाइयों को भी तिलक कराने के लिए इंतजार करना पड़ा। गंगा पुल पर सुबह से शाम तक जाम का झाम रहा। पुलिस चौकी के पास से पुल पर लंबा जाम लग गया। दूसरी ओर यह जाम चाचूपुर तक पहुंच गया। ऐसे में जाम में फंसकर लोग परेशान हो गए। रोडवेज की बसें भी इसमें फंसी हुयी थीं। सबसे ज्यादा बाइकों पर लोग सवार होकर निकल रहे थे। इस कारण लंबा जाम और बढ़ता चला गया। जाम खुलवाने के लिए चौकी पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। चौकी इंचार्ज भी जाम खुलवाने...