अलीगढ़, सितम्बर 29 -- जीएसटी छूट की छोटी वस्तुओं का रिटेल में ग्राहकों को नहीं मिल पा रहा है फायदा जागरूकता अभियान व प्रचार चलाने के बाद जीएसटी छूट डकार रहे कारोबारी दवा से लेकर किराना व जनरल खरीदारी में उपभोक्ताओं को छूट का लाभ नहीं अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। त्योहारी सीजन को देखते हुए केंद्र सरकार ने जीएसटी स्लैब में बदलाव किया। अब देश में 18 व पांच फीसदी का स्लैब लागू किया गया है। त्योहारी सीजन में बाजार में अधिक नकदी का प्रवाह बढ़े इसको लेकर जीएसटी पर कैंची चलाई गई। लेकिन त्योहारी सीजन में जीएसटी पर चलाई गई कैंची का फायदा ग्राहक को कम दुकानदार को ज्यादा हो रहा है। शोरूम से लेकर खुदरा व्यापार में उपभोक्ता को उम्मीद के मुताबिक फायदा नहीं मिल पा रहा है। इससे कहीं खुशी, कहीं गम वाली स्थित बाजार में बनी हुई है। जबकि भाजपाई व अधिकारी शोरूम, ...