मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इस बार त्योहार पर परदेस से घर लौटने के लिए ट्रेनों में धक्का नहीं खाना पड़ेगा। दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पश्चिम बंगाल में रहने वाले जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की मुजफ्फरपुर डिपो इन पांच राज्यों के लिए 50 एसी व नॉन एसी बसों के परिचालन की रूपरेखा तैयार की है। इस संबंध में परिवहन विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक बीएसआरटीसी की स्पेशल बसों से प्रवासियों को दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के दौरान घर तक पहुंचाया जाएगा। यह पहला मौका है, जब बीएसआरटीसी पर्व-त्योहार पर ऐसी व्यवस्था कर रही है। प्रवासियों को लाने वाली सभी बसें 44 सीटों की होगी। फिलहाल इन बसों के ठहराव स्थल और समय तय नहीं है। ...