मेरठ, अक्टूबर 1 -- मेरठ। विकास भवन सभागार में मंगलवार को पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन विभाग के मंत्री और मेरठ के प्रभारी धर्मपाल सिंह ने नवाचार, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने कहा कि हर हाल में त्योहारों में चाक-चौबंद व्यवस्था रहे। 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित हो। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। डीएम ने प्रभारी मंत्री का शॉल ओढ़ाकर व पौधा भेंट कर स्वागत किया। डीएम डा.वीके सिंह ने जिला स्तर पर किए विभिन्न नवाचार, मिशन शक्ति, समर्थ उ.प्र./ विकसित उ.प्र. कार्यक्रम और इंटीग्रेटेड डवलपमेंट प्लॉन के संबंध में जानकारी दी। डीएम ने बताया जिले में इस वित्तीय वर्ष 60 प्राथमिक स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 24 मॉडल स्कूल बनाए जा चु...