गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- - बिहार और पूर्वांचल के लोगों को इसका विशेष लाभ होगा गाजियाबाद, संवाददाता। दीवाली और छठ महापर्व पर घर जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने बिहार और पूर्वांचल के लोगों को बड़ी राहत देते हुए दीवाली और छठ पूजा को लेकर 54 स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। इनमें से कुछ ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर रोजाना रुकेंगी। वहीं, कुछ ट्रेन सप्ताह में दो या तीन दिन और कुछ ट्रेन सप्ताह में एक दिन ठहरकर चलेगी। इनके संचालन से फैक्ट्री में काम करने वाले कामगारों से लेकर अन्य लोगों को विशेष लाभ होगा। इनमें कुछ ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से चलेंगी, जो बिहार के छपरा, पाटलिपुत्र, पूर्णिया जैसे शहरों में जाएगी। दरभंगा-न्यू दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर रोजाना रुककर चलेगी। बरौनी से नई दिल्ली तक आने वाली बरौनी-नई दि...