फरीदाबाद, अक्टूबर 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दीवाली और छठ का त्योहार नजदीक आते ही रेलवे टिकटों की मारामारी शुरू हो गई है। बुधवार को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं। लोग अपने घर जाने के लिए किसी तरह टिकट पाने की जद्दोजहद में जुटे दिखे।खासकर यूपी और बिहार की तरफ जाने वाले सभी नियमित ट्रेनों में वेटिंग फुल हो गई है। अब केवल स्पेशल ट्रेनों का ही लोगों को सहारा है। औद्योगिकी नगरी फरीदाबाद में यूपी-बिहार के करीब 10 लाख से अधिक लोग रहते हैं। इनमें से हर साल तीन से चार लाख लोग दीवाली और छठ पर अपने गांव वापस लौट जाते हैं। इनमें पटना, भागलपुर, समस्तीपुर और दरभंगा जाने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक होती है। इतनी बड़ी संख्या में प्रवासियों के लिए फिलहाल स्मार्ट सिटी फरीदाबाद से सीधे जाने वाली को...