गोंडा, जुलाई 5 -- मनकापुर, संवाददाता। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये सभी जन शिकायतों को समयबद्ध तरीके से पुलिस व राजस्य टीम मौके पर जाकर गुणवक्ता पूर्ण निस्तारण कर, जैसा कि सरकार की मंशा है। यह बातें उपजिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी ने शनिवार को आयोजित तहसील स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौजूद अपने अधीस्थ कर्मचारियो से समाधान दिवस के बाद कही। कहा कि जन शिकायतो का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण जरूरी है अगर कही कोई भी समस्या आ रही है तो राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से जाकर निस्तारण करायेंगे। इसके बाद तहसील के समस्त राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को मोहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए तजीयादारो व पुलिस विभाग से ताल मेल बनाये रखने का निर्देश दिया और कहा कि त्यौहार के दौरान कही भी कोई समास्या नहीं आनी चाहिए।हर वर्ष की भांति इस वर्ष मोहर्रमक के त्यौ...