अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वदेशी को अपनाकर देश हित में अपना योगदान नागरिक दें। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी व दीपावली के त्योहार पर स्वदेशी उत्पादों को खरीदें और स्वजन को उपहार दें। विदेशी वस्तुएं खरीदेंगे तो वह पैसा आतंकवाद, धर्मांतरण, विस्फोट व भारत को अस्थिर करने में इस्तेमाल किया जाएगा। स्वदेशी के अलावा स्वच्छता का संदेश देते हुए सीएम ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराएं। सीएम ने 958 करोड़ की विकास परियोजनाओं की अलीगढ़ को सौगात दी। बाबू कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और उनके सपने धरातल पर आ रहे हैं। अलीगढ़ में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नुमाइश मैदान में जनसभा को संबोधित किया। यहां पर सीएम युवा, ओडीओपी, एनआरएलएम स...