बलरामपुर, जुलाई 4 -- उतरौला, संवाददाता। जिले में आगामी मोहर्रम त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क है। इसको लेकर जिलाधिकारी पवन कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय, उपजिलाधिकारी उतरौला व क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह के साथ उतरौला कोतवाली क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च कस्बा के प्रमुख संवेदनशील स्थलों से होकर किया गया। जहां पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सतत चेकिंग की। अधिकारियों ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण कर मौके पर तैनात सुरक्षा बलों को आवश्यक निर्देश दिए गए। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आगामी मोहर्रम को लेकर क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखना, शरारती...