रिषिकेष, अक्टूबर 14 -- पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश एक धार्मिक, पर्यटन एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध नगरी है, जहां प्रतिदिन देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में नगर की कानून व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन को सुचारु बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। मंगलवार को बैराज कैंप कार्यालय में नवनियुक्त ऋषिकेश कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोतवाल को नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल के लिए सफलता की कामना की। उन्होंने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित यातायात पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जाए, ताकि स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं को...