बांदा, मार्च 10 -- फर्रुखाबाद। होली के त्यौहार को लेकर पुलिस की टीम में अलर्ट हो गई है । रविवार की देर शाम पुलिस की टीम ने नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जो लोग संदिग्ध लगे उनकी तलाशी भी ली गई फतेहगढ़ स्टेशन पर भी पुलिस की टीम पहुंची कितने यात्री सफर कर रहे हैं इसको लेकर भी जानकारी की गई काफी देर तक अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ,सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय , फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस स्टेशन पर रही इसके बाद टीम ने मुख्य बाजार में भी जाकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा दुकानदारों को बातचीत भी की उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिया । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी त्यौहार के दृष्टिगत कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ पर पैदल गस्त कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...