बलिया, सितम्बर 27 -- बलिया। दशहरा के त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी है। गुरुवार की रात एसपी ओमवीर सिंह, एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर, एएसपी (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ल ने शहर में फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील जगहों पर भ्रमण कर लोगों से बातचीत की और किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील किया। इस मौके पर प्रभारी सीओ सिटी मो. उस्मान, प्रक्षिक्षु सीओ सुधीर सिंह, नगर कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी आदि थे। बैरिया, हिसं के अनुसार एसडीएम आलोक प्रताप सिंह व सीओ मो. फहीम कुरैशी ने शुक्रवार को फोर्स के साथ कस्बा में फ्लैग मार्च िकया। मनियर, हिसं के अनुसार एसओ कौशल पाठक ने जवानों के साथ कस्बा में पैदल मार्च किया। उन्होंने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाएं रखने की अपील किया। रेवती, हिंस के अनुसार दुर्गा पूजा और दशहरा मेला को देख...