बोकारो, अगस्त 19 -- दुर्गापूजा में अभी एक महिने का समय है। बावजूद दुर्गा पूजा व छठ के अवसर पर अभी ही दिल्ली व अन्य महानगरो से बोकारो पहुंचने वाली ट्रेनो में वेटिंग दिखने लगी है। पूजा पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में जहां टिकट उपलब्ध नहीं है। वहीं छठ के अवसर पर दो महिने बाद टिकट विंडो खुलते ही वेटिंग पहुंच जा रहा है। छठ के दौरान घर पहुंचने की चाहत रखने वालों के लिए कई ट्रेनो में टिकट ही उपलब्ध नहीं है। राजधानी, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसे ट्रेनो में आरक्षित टिकट की लंबी वेटिंग आ रही है। यही हाल मुंबई से बोकारो आने वाली सीधी ट्रेन एलटीटी हटिया की भी है। इस बार शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से आरंभ हो रही है। 26 व 27 सितंबर को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में टिकट नहीं मिल रही है। जबकि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में ही 18 अक्टूबर को टिकट खुलते ही स्लीपर व एसी की टिक...