देवरिया, जुलाई 1 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना में त्योहारों को लेकर डीजे मालिकों के साथ बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इस बैठक में प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने डीजे मालिकों को निर्देश दिया कि वे त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें। बैठक में बताया गया कि 11 जुलाई से हिंदू पर्व का समान महीना शुरू हो गया है और 6 जूलाई को मोहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा। डीजे मालिकों को निर्देश दिया गया कि वे दो साउंड मशीन से अधिक का उपयोग नहीं करेंगे और ध्वनि सीमा का पालन करेंगे। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके डीजे जप्त कर लिए जाएंगे।योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए डीजे मालिकों को जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें किसी भी तरह का हुड़दंग नहीं करने और त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने का निर्देश दिया गया। सावन में कांवड...