गाजीपुर, मार्च 2 -- गाजीपुर, संवाददाता। त्योहार के अवसर पर ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 01431/01432 पुणे-गाजीपुर सिटी-पुणे द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन चार फेरों के लिए शुरू करेंगा। जो पुणे से 07, 11, 14 और 18 मार्च को और गाजीपुर सिटी से 09, 13, 16 और 20 मार्च को चलाई जाएगी। वाराणसी मंडल के जनसम्पर्कअधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 01431 पुणे-गाजीपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 07, 11, 14 और 18 मार्च को पुणे से 06.40 बजे प्रस्थान कर दौंड कॉर्ड लाइन से 08.12 बजे, अहमदनगर से 09.32 बजे, मनमाड जं. से 01.15 बजे, जलगांव जं. से 03.25 बजे, भुसावल से 04.00 बजे, खंडवा से 07.00 बजे, पिपरिया से 10.12 बजे, नरसिंहपुर से 11.07 बजे, दूसरे दिन मदन महल से 01.45 बजे, कटनी से 02.55 बज...