बस्ती, सितम्बर 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीआईजी संजीव त्यागी ने गुरुवार को परिक्षेत्रीय कार्यालय सभागार में क्राइम मीटिंग की। बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर जिलों में अपराध की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश दिया। डीआईजी ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के साथ सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध करने का निर्देश दिया। डीआईजी ने विभिन्न अभियानों के तहत कार्रवाई की प्रगति का जायजा लेते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के साथ अफवाहों पर त्वरित कार्रवाई करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती प्राथमिकता के आधार पर की जाए। कम्युनिटी पुलिसिंग और नियमित पैदल गश्त के जरिए जनता से संवाद बढ़ाने पर जोर दिया गया। वर्तमान में चल रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन, पटाखा...