सोनभद्र, अगस्त 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। चुर्क स्थित पुलिस लाइन सभागार में रविवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें पुलिस राजपत्रित अधिकारी व थाना, शाखा प्रभारी रहे। इस दौरान सभी वर्ग के धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक कर समन्वय स्थापित करते हुए अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। एसपी ने कहा कि सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिसकर्मियों को मोटर साइकिल व कलस्टर मोबाइल के साथ ड्यूटी लगाकर लगातार भ्रमणशील रखा जाए। ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से अपने साथ बाडी प्रोटेक्टर, हेलमेट व डंडा आदि दंगा नियंत्रण उपकरणों को रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए । यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों की तरफ से तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण के लिए हिदाय...