पाकुड़, सितम्बर 16 -- पाकुड़। प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे निम्नांकित दिशा निर्देश दिया गया। माह अगस्त में प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांडों की विस्तृत समीक्षोपरांत लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन हेतु सभी थाना, ओपी प्रभारी को निर्देश दिया गया। विश्वकर्मा पूजा को शांति पूर्ण रूप से मनाने एवं प्रतिमा विसर्जन के दौरान सभी सुरक्षा एतिहात बरतने का निर्देश दिया। आगामी दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण रूप से मनाने हेतु शांति समिति की बैठक करने, सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, प्रतिमा विसर्जन मार्ग को सेनेटाइज करने के साथ ही सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षात्मक उपाय करने, सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने, भीड़ भाड़ वाले पूजा पंडालों में शरारती तत्वों पर ड्रोन से निगरानी...