फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 11 -- घर से शहर के बाजारों में निकलते समय एक बार लोगों को सोचना पड़ता है कि आखिर कैसे खरीदारी करेंगे या फिर जरूरी कामकाज निपटाएंगे? यदि दफ्तर जाने का समय होता है तो लोग ऑफिस टाइम से एक घंटे अतिरिक्त समय लेकर ही निकलते हैं, जिससे कि समय से दफ्तर पहुंच जाएं। दरअसल शहर में रोजाना सिरदर्द बने जाम ने हालात ही खराब कर रखें हैं। त्योहार के समय को छोड़िए यहां पर तो रोजाना ही जाम के झाम से लोगों को जूझना पड़ता है। जाम से सबसे अधिक दिक्कत उस समय आती है जब कोई गंभीर बीमार होता है और उसे अस्पताल शिफ्ट कराने की आवश्यकता होती है। समय से न पहुंचने से अक्सर मरीजों की हालत बिगड़ जाती है। फतेहगढ़ से लेकर दूसरे हिस्से बीबीगंज के अलावा पांचाल घाट कादरीगेट, ठंडी सड़क पर तो रोजाना एक दो बार नहीं चार से पांच बार जाम लगता है। जाम लगने का सबसे अह...