धनबाद, सितम्बर 10 -- त्योहार के मौसम में बिजली संकट ने बढ़ाई कारोबारियों की परेशानी - पिक आवर में बिजली कटौती से कारोबार हों रहा प्रभावित - दुर्गा पूजा की खरीदारी को लेकर बाजारों में हो रही है भीड़ - डीवीसी और जेबीवीएनएल मेंटेनेंस के नाम पर कर रहा 10 -12 घंटे बिजली कटौती धनबाद,संवाददाता त्योहार के मौसम में बिजली संकट ने कारोबारियों की परेशानी बढ़ा दी है। सुबह से लेकर देर शाम तक जमकर बिजली कटौती की जा रही है। खासकर पिक आवर शाम छह से रात दस बजे तक बिजली कटौती से कारोबार प्रभावित हो रहा है। बता दें कि दुर्गा पूजा की खरीदारी को लेकर बाजारों में अच्छी खासी भीड़ हो रही है,ग्राहक को देख दुकानदारों ने सामाग्री भर दिया है,लेकिन डीवीसी और जेबीवीएनएल मेंटेनेंस के नाम पर हर दिन 10-12 घंटे बिजली कटौती कर रहा है। इससे लोग पूरी तरह से परेशान हो गए है। ड...