साहिबगंज, अगस्त 30 -- साहिबगंज। त्योहार के मौसम में जिले की पुलिस नई बाइक से पेट्रोलिंग करेगी । पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के तीन थाना व मोबाइल टाइगर को क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर एसपी अमित कुमार सिंह ने नई बाइक उपलब्ध कराई है। गंगा नदी थाना को पांच एवं नगर व जिरवाबाड़ी थाना को 4-4 बाइक दिया गया है। चूंकी गंगा नदी थाना का अधिकांश क्षेत्र दियारा इलाके में आता है। इसलिए उसे एक बाइक ज्यादा मिला है। इसी प्रकार मुफस्सिल थाना को स्मल एक्शन टीम(सेट)के लिए सात बाइक दी गई है। एसपी ने बताया कि किसी वारदात के बाद तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए जिले के तीनों एसडीपीओ के अधीन तीन क्यूआरटी यानी क्विक रेस्पांस टीम कार्यरत रहेगा। प्रत्येक क्यूआरटी को 6-6 बाइक दिया गया है। संबंधित पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के अधीन स्थित थाना पुलिस जरूरत के मुताबिक अपने एसडीपी...