बिजनौर, मार्च 16 -- बाहर जाकर नौकरी, मजदूरी व कारोबार करने वाले लोग अक्सर त्योहारों पर अपने घर आते हैं और त्योहार मना कर वापसी के लिये उन्हें भीड़ के बींच बसो में जगह पाने के लिये धक्के खाने पड़ते हैं। रोडवेज डिपो परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। होली का पर्व संपन्न होने के बाद लोगों की छुट्टियां भी खत्म हो गई हैं। त्योहार पर घर आये लोगों ने वापसी शुरू कर दी है। रविवार को रोडवेज परिसर में बसो में जगह हांसिल करने के लिये लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी जबकि रोडवेज की ओर से अतिरिक्त बसे संचालित करने का दावा किया जा रहा है। रोडवेज परिसर में बसो में सीट पाने के लिये लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। खास तौर पर दिल्ली हरिद्वार और देहरादून के यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण वहां जाने वाली बसों में भारी भीड़ रही। नजीबाबाद डिपो प्रभारी उरूज जैदी ने ...