हाथरस, अक्टूबर 27 -- त्योहार के बाद काम पर लौटने वालों की उमड़ी बसों व ट्रेनों में भीड़ -(A) त्योहार के बाद काम पर लौटने वालों की उमड़ी बसों व ट्रेनों में भीड़ भीड़ के चलते यात्रियों ने दूरी तय करने में झेली परेशानी, प्राइवेट वाहनों का लिया सहारा हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। दीपोत्सव के त्योहार के बाद काम पर लौटने वालों की शुरुआत हो गई। इस कारण रोडवेज बसों व ट्रेनों में रविवार को खासी भीड़ रही। भीड़ के चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने प्राइवेट वाहनों का सहारा लिया। वहीं रोडवेज बसस्टैंड पर भी यात्री बसों का इंतजार करते हुए नजर आए। निगम स्तर से यात्रियों को राहत देने व इनकम को बढ़ाने के लिए दिवाली प्रोत्साहन योजना का क्रियान्वयन किया गया। इस दौरान तीस अक्तूबर बसों का अतिरिक्त संचालन किया जा रहा है। रविवार को सुबह से श...